शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने अवैध व्यापार पर सख्त काईवाई की है। प्रशासन ने शहर में संचालित हुक्का बार, अवैध शराब ब्रिकी करने और पिलाने वाले दो रेस्टोरेंट सील कर दिए। कलेक्टर ने कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भी जांच लिए, फूड लाइसेंस और अनुमतियों की भी जांच के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन के नेतृत्व में 6 जगहों अलग-अलग टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान नेचुरल कॉटेज में अवैध रूप से हुक्का पिलाते हुए 8 हुक्के जब्त किए हैं।

दरअसल, रविवार को आबकारी और खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने की अवैध नेश के कारोबार पर कार्रवाई किया। साथ ही आचमन ढाबा रायसेन रोड से मौके पर मदिरापान कराते हुए पाए जाने पर फूड सेैंपल लिया गया। जिसके बाद परिसर को सील बंद करने की काईवाई की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाएं गए दोनों रेस्टोरेंट के फूड लाइसेंस भी निरस्त करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है।

Rain in MP: 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इधर महादेव नदी में पिकनिक मनाने गए करीब 300 लोग फंसे

आबकारी के पुराने बने प्रकरणों के आधार पर बावड़िया कला स्थित विंटर रोज गार्डन, बैरागढ़ स्थित मोक्ष क्लब, केरवा रोड स्थित थ्री चेप्टर रेस्टोरेंट, एमपी नगर स्थित डीरंच रेस्टोरेंट और बैरागढ़ स्थित वाटर विले रेस्टोरेंट पर भी गठित अलग-अलग टीमों के द्वारा जांच व तलाशी की कार्रवाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों के का कहना है कि पुराने पंजीबद्ध प्रकरणों के आधार पर होटल ढाबों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

जबलपुर में पुलिस ने कार से अवैध शराब की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार  

कुमार इंदर, जबलपुर।  इधर जबलपुर में शराब तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए होंडा सिटी कार से 4 कार्टून में भरी 200 पाव अवैध देसी शराब बरामद की है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पाटन पुलिस ने जुगिया रोड पर ये कार्रवाई की है। आरोपियों के नाम गोलू उर्फ गोपाल रजक, रवि सिंह ठाकुर और रमेश सिंह गोंड बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।

  

MP भीषण सड़क हादसे में 4 मौत: सागर में तेज रफ़्तार ट्रक और कार में सीधी भिड़ंत, 2 गंभीर  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus