मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। शहीद दिवस पर शनिवार को AVPB के (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) प्रदेश कार्यालय पर टी-टॉक के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के सदस्य डॉ. विश्वास सिंह चौहान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. चौहान ने शहीद भगत सिंह के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने राजगुरू और सुखदेव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की।
टी-टॉक कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. विश्वास चौहान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जीवनी के बारे छात्रों से उनकी मां को याद करते हुए कहा कि उनकी माता को जब भगत सिंह की मृत्यु की सूचना मिली तो उन्होंने विलाप न करते हुए कहा कि अगर मेरे 10 बेटे होते तो मैं देश को आजाद करवाने में और योगदान देती। इसी के साथ उन्होंने छात्रों को बामपंथ विचार से बचने का आग्रह किया और बताया कि भगत सिंह कभी बामपंथी रहे ही नहीं।
उन्होंने बताया कि भगत सिंह राष्ट्र प्रेमी थे, जो हंसते-हंसते भारत मां के जय घोषों के साथ फांसी के फंदे पर झूल गए। अभाविप के कार्यकर्ता आयुष शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से राष्ट्र प्रेमियों को सम्मान देते आई है। शहीदी दिवस पर संगोष्ठी, रक्तदान आदि कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिससे युवाओं में समर्पण का भाव और राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना उत्पन्न हो।
आयुष शर्मा ने बताया की विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्रों के बीच रह कर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर के छात्रों को मंच प्रदान करने का काम करने के साथ साथ छात्र हित में हमेशा अग्रसर रहती है। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतास सुखाड़िया, प्रांत संगठन मंत्री रोहित दुबे, भोपाल महानगर के अध्यक्ष एसके पांडे, भोपाल महानगर संगठन मंत्री अनमोल व्यास और अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक