शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया गया है। यासीन और शाहवर मछली के अवैध ठिकानों पर बुलडोचर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने करीब 90 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा था। प्रशासन की टीम ने छह अवैध संपत्ति को चिन्हित किया था, जिस पर बुधवार को कार्रवाई की गई है।

भोपाल में ड्रग्स तस्करी, अपहरण, मारपीट और महिलाओं से दुर्व्यवहार के आरोपों में फंसे यासीन मछली और शाहवर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। बुधवार को 15 से 20 जेसीबी और 200 जवानों का पुलिस बल बिलखरिया थाना क्षेत्र के आनंद नगर कोकता पहुंचा। पुलिस ने जिला प्रशासन से यासीन और शाहवर के परिवार की संपत्ति की जानकारी मांगी थी। रिपोर्ट में कई अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स तस्करी मामलाः कॉलेज छात्र को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर किया था अगवा, दर्ज हुई FIR

इन ठिकानों पर हुई कार्रवाई

  • शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  • शारिक अहमद ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता

ये भी पढ़ें: ड्रग्स जिहाद मामले में बड़ा खुलासाः आरोपी यासीन की गाड़ी में लगा विधानसभा का पास पत्रकार के नाम से हुआ था जारी

गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि यासीन मछली के पास ड्रग्स है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसका पीछाकर गिरफ्तार किया। इस दौरान यासीन के पास से एक ग्राम ड्रग्स और एक पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपने चाचा शाहवर का नाम बताया, शाहवर के पास से भी दो ग्राम ड्रग्स बरामद हुई। वहीं जांच के दौरान यासीन के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो, हथियारों की तस्वीरें और युवकों की पिटाई के क्लिप मिले थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम यासीन मछली से पूछताछ में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H