राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 1800 नहीं करीब चार हजार करोड़ की ड्रग्स थी। 2200 करोड़े के ड्रग्स बनाने की आखिरी प्रोसेस बची थी। वहीं ड्रग्स जाल के नए किरदार सामने आए है। ड्रग्स गैंग के तार राजस्थान के शोएब लाला से जुड़ा बताया जा रहा है।

4 हजार करोड़ की थी ड्रग्स!

भोपाल ड्रग्स मामले में एक के बाद एक बड़ा खुलासा हो रहा है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स 1800 नहीं बल्कि करीब 4 हजार करोड़ की थी। 2200 करोड़ के ड्रग्स बनाने की आखिरी प्रोसेस बची थी। 2200 करोड़ की ड्रग्स मशीन में थी। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के काम बंटे हुए थे। हरीश अंजाना के पास ड्रग्स सप्लाई का काम था। सान्याल बाने कच्चे माल से ड्रग्स बनाने का काम करता था। अमित चतुर्वेदी ड्रग्स बनाने के लिए कच्चा माल लाता था। आरोपी ज्यादातर माल विदेश में सप्लाई करते थे। ज्यादा कीमत के लिए विदेश में ड्रग्स बेचा जाता था।

ये भी पढ़ें: ड्रग तस्कर के साथ फोटो पर डिप्टी CM बोले- ‘मेरा ऐसे अपराधियों से कोई संबंध नहीं’, दिग्विजय बोले- गुना-राघौगढ़ में बड़े पैमाने पर Drugs का धंधा 

ड्रग्स जाल के नए किरदार आए सामने

ड्रग्स मामले के तार राजस्थान से जुड़े बताए जा रहे हैं। गैंग का सरगना शोएब लाला बताया जा रहा है। प्रेमसुख पाटीदार नाम के शख्स की भी तलाश है। प्रेमसुख पाटीदार, हरीश आंजना के संपर्क में था। प्रेमसुख पाटीदार नाम का शख्स ड्रग्स सप्लाई में लिप्त बताया जा रहा है। ड्रग्स सप्लाई में हवाला नेटवर्क की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल एजेंसियां हवाला नेटवर्क तलाशने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: MD ड्रग्स फैक्ट्री मामलाः कांग्रेस ने डिप्टी सीएम देवड़ा पर लगाए गंभीर आरोप, PM -CM को पत्र लिखकर जांच की मांग, BJP का पलटवार- कांग्रेस अपने अंदर झांक कर देखें

सियासी बवाल

करोड़ों की ड्रग्स पकड़ाने पर सियासी बवाल भी मचा हुआ है। इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ एक ड्रग्स तस्कर की फोटो वायरल हो रही है। कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को अरोपों को निराधार बताते हुए पलटवार किया है। बीजेपी का कहना है कि सार्वजनिक और राजनीतिक क्षेत्र में अनेक लोग फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी नहीं बचेगा, कड़ी कार्रवाई होगी। कानून अपना काम करेगा।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) गुजरात के साथ एक फैक्ट्री से करीब 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की गई। भोपाल के नजदीक बंगरसिया के औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल इस्टेट) इलाके में इसे बनाया जा रहा था। गुजरात के सूरत में पकड़ाए आरोपियों से मिली लिंक के बाद भोपाल में कार्रवाई हुई। इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m