शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के ड्रग्स कांड के आरोपी शारिक मछली के हर दिन घिनौने चेहरे सामने आ रहे हैं। एक-एक कर पीड़ित सामने आकर उसके जुल्म की कहानी बता रहे हैं। इसी कड़ी में एक युवक ने शारिक के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है।

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामलाः मछली परिवार की पूरी कुंडली खंगालेगा प्रशासन, करीबियों की संपत्तियों का पता लगा रही पुलिस

पीड़ित ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने शारिक द्वारा दी गई प्रताड़ना की कहानी बयां की है। पीड़ित ने कहा, अशोका गार्डन एरिया में दुर्गा पंडाल में शारिक की फोटो लगाने से उसने इनकार कर दिया था। इसी बात से भड़ककर शारिक ने साथियों के साथ उसका अपहरण कर फार्म हाउस में रखा और जमकर पिटाई की। उसे जबरन ड्रग्स का नशा कराया जाता था। पीड़ित का आरोप है कि शारिक ने उसे 307 के झूठे केस में जेल पहुंचाया था। 

सांकेतिक ड्रग्स की पुड़िया-इंजेक्शन की माला पहनकर पहुंचे कांग्रेसी, विधानसभा में की जमकर नारेबाजी, कहा- ये ‘मछली’ किसकी है ? ‘मगरमच्छ’ पर कार्रवाई की मांग

यह बात उसे डॉक्टर की गवाही के बाद पता चली। जिसके बाद अब वह न्याय की तलाश में भटक रहा है। पीड़ित ने पुलिस की कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उसने कहा कि क्राइम ब्रांच की अपील के बाद उसकी सामने आने की हिम्मत हुई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H