अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में सहयोग न करने पर कियोस्क संचालक को भारी पड़ गया। राजधानी भोपाल के जोन-4 के छोला मंदिर इलाके में स्थित ऑनलाइन कियोस्क (online kiosk) को सील (seal) कर दिया गया है। अधिकारियों ने संचालक को शिविर लगाकर बैठने के निर्देश दिए थे, लेकिन ऑपरेटर दुकान में बैठकर ई केवाईसी करने में लगा हुआ था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना में संचालकों द्वारा लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। भोपाल नगर निगम ने सख़्ती दिखाते हुए लाइसेंस निरस्त (license revoked) की कार्रवाई है। निगमायुक्त ने CSC ई गवर्नेंस सर्विस को पत्र लिखा है। जिसमें संचालकों की लापरवाही बरतने पर लाइसेंस निरस्त करने की बात कही गई है। सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिविर लगाने और कियोस्क संचालकों को ई केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं।

MP Morning News: CM प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा, इन मुद्दों पर गर्माएगा सदन, शिवराज कैबिनेट की बैठक, भोपाल नगर निगम का बजट आज, इन जिलों में बारिश ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus