शब्बीर अहमद, भोपाल/ग्वालियर। राजधानी भोपाल में चाय पर चर्चा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी का बड़ा असर देखने को मिला। 3 घंटे के अंदर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की।

टीम ने राजधानी भोपाल के 12 नंबर मल्टी के पास स्थित दुकानों से अवैध शराब जब्त की। दरअसल, सीएम को नशे के लिए टाइगर सैनिटाइजर पीने की शिकायत मिली थी। टाइगर सैनिटाइजर मेडिकल और सांची पार्लर से बिकता है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने आज ही मंच से कहा था कि मुझे बताया गया है कि यहां की जनता गुंडे-बदमाशों से परेशान है। यहां परमानेंट चौकी बनाएं और डंडा लेकर निकल पड़ो, सही कर दो, मैं निर्देश दे रहा हूं। आगे कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, आई तो फिर..! यह जरा देख लें, कौन है- टाइगर-फाइगर। असली टाइगर तो यहां बैठा है, तो काहे के टाइगर-फाइगर? ये कौन सी टाइगर शराब आ गई, पाउच जब्त करो और मारो डंडे और ठीक करो सबको। अवैध शराब बेचने वालों को खदेड़ओ।

हत्या के आरोपी के मकान पर चली JCB

इधर, ग्वालियर में प्रशासन का एक्शन फिर शुरू हो गया है। एन्टी माफिया के तहत जगतपुरा लधेड़ी में लल्ला जाटव के अवैध घर को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया। लल्ला जाटव पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित दस संगीन अपराध दर्ज है। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus