जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां  कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी 75 वर्षीय रामगोपाल वर्मा सीहोर के कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में आए थे, जहां उनके हृदय गति रुकने से मौत हो गई। 

MP News: रूपम गुप्ता को बनाया गया RGPV का प्रभारी कुलपति, आदेश जारी

बुजुर्ग श्रद्धालु के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं दूसरी चतुर नारायण राय वनकर्मी की ड्यूटी के दौरान हृदयाघात आने के कारण गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। बता दें कि कुबेरेश्वर धाम में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे दूर-दूर से भक्तगण पहुंच रहे है।   

इससे पहले भी कुबेरेश्वर धाम में घट चुकी है घटना  

सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर पिछले साल फरवरी 2023 में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान 7 से 8 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिवमहापुराण कथा के लिए घर-घर प्रचलित है। उनके लाखों श्रद्धालु भक्त है, जो दूर-दूर से शिव पुराण की कथा सुनने आते है।     

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H