भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्यप्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) मंगलवार को अचानक प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) के 74 बंगले स्थिति निवास पर पहुंचे। जहां मंत्री राजपूत ने केंद्रीय मंत्री तोमर का गुलदस्ता देकर आत्मीयता से स्वागत किया।

MP News: कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता

इस दौरान तोमर ने प्रदेश के सियासी हालातों और चुनाव से जुड़े विषयों को लेकर गोविंद सिंह राजपूत से बंद कमरे में आधे घंटे तक चर्चा की। इस मुलाकात के संबंध में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मंत्री तोमर चुनाव प्रबंध समिति के मुखिया के साथ हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। हमारी मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी। उनका मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहा है। सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत से एक बार भाजपा की सरकार बनाएगी।

MP; बीजेपी ने की चुनाव से जुड़ी 3 समितियों की घोषणा: नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और जयंत मलैया बने घोषणा पत्र समिति के प्रमुख, देखें पूरी सूची

बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक नियुक्त किया है। इसके बाद से मंत्री तोमर और एक्टिव हो गए हैं। कल वो उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। संभाग स्तरीय बैठक लेंगे।

फिर MP आएंगे PM मोदी ! 12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन, तैयारियां तेज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus