शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली विभाग (Power department) एक्शन मोड पर है. अलग-अलग जिलों में विभाग ने बकायदारों (Defaulters) पर बड़ी कार्रवाई की है. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादारों के खाते सीज (Account seas) कराए और 253 से अधिक पर कुर्की की कार्रवाई (Attachment action) की गई है. इसी कड़ी में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर, भोपाल सहित 15 जिलों में बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

‘खाकी’ पर पुलिस का एक्शन: MP में 2 आरक्षक बर्खास्त, गांजा और शराब तस्करी में पकड़े जाने पर SSP ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की है. पश्चिम क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकायदारों के खाते सीज कर दिए है. जबकि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पिछले एक महीने में 50 हजार कनेक्शन काटे थे. इसके बावजूद बकायदार सक्रिय होते जा रहे है. विभाग ने इंदौर, भोपाल, देवास, सागर संभाग, उज्जैन संभाग और निवाड़ी सहित करीब 15 जिलों में बकायादारों के खिलाफ कुर्की कारवाई करते हुए उनके खाते सीज करा दिए गए हैं. वहीं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी कार्रवाई करते हुए बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों कारवाई की है. इस दौरान खाते भी सीज कर दिए गए.

‘तुम चमार होकर ब्राह्मण की लड़की घर लाओगे, औकात में रहो’: युवक को SI की बहन से हुआ प्यार, परेशान होकर की आत्महत्या, कोर्ट ने TI-SI पर FIR के दिए निर्देश

बता दें कि अब तक पुराने बकायादारों, डिफाल्टरों से करीब 25 करोड़ रुपये वसूले जा चुके है. जिसके बाद अब 253 से अधिक बकायदार पर कुर्की कार्रवाई की गई है. उनके बाइक, कार औऱ ट्रैक्टर समेत कई सामान ले गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus