शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ (Madhya Pradesh Employees Union) ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में विरोध-प्रदर्शन किया.  इस दौरान संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी भी की. संघ ने सरकार से मुख्य रूप से पुरानी पेंशन स्कीम (Old pension scheme) को लागू करने की मांग की.

NFHS-5 2016-2021 की SAM रैंकिंग जारीः अति कुपोषित बच्चों की हालत में सुधार पर ग्वालियर ने लगाई लम्बी छलांग, प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

बता दें कि करीब 3 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने कर्मचारियों की इस मांग को लेकर सुध नहीं ली है. सरकार के इस रवैए से नाराज होकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाया. कर्मचारी संघ का कहना है कि साल 2005 के बाद 8 लाख कर्मचारियों और साढ़े 4 लाख स्थाई कर्मियों को न्यू पेंशन स्कीम के तहत लाभ दिया जा रहा है, हर महीने 10 फीसदी राशि कर्मचारियों के वेतन से काटी जा रही है और 10 फीसदी राज्य सरकार जमा करती है, लेकिन इस कटौती का राज्य सरकार के पास कोई भी लेखा-जोखा नहीं है.

BIG BREAKING: मिर्ची बाबा के साथ मारपीट, कैमरे के सामने रोने लगे बाबा, समर्थकों ने झूमाझटकी की तो बाबा को उठा ले गई पुलिस

इसलिए राज्य सरकार को पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना चाहिए और न्यू पेंशन को बंद किया जाए जिससे कर्मचारियों को लाभ मिले. साथ ही कर्मचारियों का कहना था कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को पिछले कई माह से कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस गंभीर मुद्दे को लेकर चुप्पी साधी हुई है.

अहमदाबाद ब्लास्ट में फैसला आने के बाद भोपाल सेंट्रल जेल की बढ़ी सुरक्षा, मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज शाम लेंगे बड़ी बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus