सुधीर दंतोड़िया, भोपाल। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी की शिकायत पर उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। जिसमें कई तरह की बातें समाने आ रही है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि कई बार दुर्घटना, निर्माण और विकास कार्यों के चलते बिजली की आपूर्ति रोकनी पड़ती है। हम 23 घंटे से ज्यादा बिजली देने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि बिजली के लिए किसी को परेशान होना न पड़े।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल: कहा- श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का, नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों की वजह से जनता पीएम हाउस में घुस जाएगी

दरअसल, बीजेपी विधायक ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत करते हुए कहा था कि एक अधिकारी जानबूझकर बिजली काट रहा है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, अधिकारी का बचाव करने हुए मंत्री ने कहा कि कई बार किसी कारणवश बिजली काटनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव की सादगी: स्ट्रीट वेंडर से खरीदा नमकीन, दुकानदार का जाना हालचाल, VIDEO वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m