शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कबीर रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बैंक लोन चुकाए बिना ही मॉर्गेज प्रॉपर्टी को बेचा था। बैंक को 4 करोड़ 20 लाख रुपये का चूना लगाया था।
दरअसल, आईसीआईसीआई एचएफसी के पास साल 2008 में बंधक रखकर कबीर रियालिटी प्राइवेट लिमिटेड ने 75 लाख रूपये का लोन लिया था। आरोपियों ने आईसीआईसीआई एचएफसी के बंधक भूखण्ड पर बहुमंजिला इमारत कबीर मैनोर का निर्माण कर इमारत में प्रकोष्ठ (फ्लैट्स) बनवाये गये और बिना आईसीआईसीआई एचएफसी को सूचित किये एवं बिना आईसीआईसीआई एचएफसी से लिए ऋण को चुकाए कबीर मैनोर में बने सभी प्रकोष्ठों (फ्लैट्स) को विक्रय कर दिया गया। जिस पर आज की स्थिति में 4 करोड़ 20 लाख का बैंक ऋण शेष है।
ये भी पढ़ें: सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की Raid मामले में बड़ा अपडेट: असिस्टेंट कमिश्नर के कहने पर ही रचा था खेल, अधीक्षक मुकेश की भी मिलीभगत, होटल कारोबारी से मांगी थी 10 लाख की रिश्वत
कबीर रियलिटी के डायरेक्टर मुर्तजा मलिक, सिराजुद्दीन मलिक, व सलमा बाई को यह सब भलीभंती ज्ञात होते हुए भी न तो उन्होंने आईसीआईसीआई एचएफसी की पूरी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया और बैंक से कोई एनओसी प्राप्त नहीं की गई है। आरोपियों ने लोन की राशि आईसीआईसीआई एचएफसी को चुकाये बगैर ही फ्लैट को विक्रय कर दिया और लोन खातें का NPA हो गया।
ये भी पढ़ें: Shahdol में GST की दबिश: पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका
मुर्तजा मलिक पिता स्व. सिराजुद्दीन मलिक, सिराजुद्दीन मलिक पिता कमरुद्दीन मलिक, सलमा बाई पति स्व सिराजुद्दीन मलिक, कबीर रियालिटी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के विरुद्ध अपराध धारा-420.409.120 बी भादवि का प्रमाणित पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में विवेचना जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



