शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मशहूर सिंगर मोहित चौहान लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक स्टेज पर गिर गए। हालांकि गिरने बाद तुंरत वे स्टैंडिंग पोजिशन में आए और फिर से गाना गाने लगे। ‘नादान परिंदे’ सॉन्ग गाते समय यह हादसा हुआ। इस घटना में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। वहीं स्टेज के पास खड़े युवक ने वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, फेमस सिंगर मोहित चौहान म्यूजिकल इवेंट के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे। वे एम्स भोपाल में लाइव परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान स्टेज पर लगे लाइट सेटअप से उनका पैर टकरा गया और वे मंच पर ही गिर पड़े। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय वे ‘नादान परिंदे’ सॉन्ग गा रहे थे।
पूरी तरह स्वस्थ हैं मोहित चौहान
हालांकि गिरने के बाद मोहित चौहान ने खुद को संभाला, तुंरत स्टैंडिंग पोजिशन में आए और खड़े होकर फिर से गाना गाने लगे। इस घटना में मोहित चौहान को किसी तरह की चोट नहीं लगी है। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं स्टेज के पास खड़े युवक वीडियो बना रहा था, जिसके कैमरे में यह घटना कैद हो गई। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सुपरहिट गानों की दी प्रस्तुति
आपको बता दें कि मोहित चौहान ने एम्स भोपाल में आयोजित इस म्यूजिक इवेंट में सुपरहिट गानों की प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘साड्डा हक’, ‘तुम से ही’, ‘अभी कुछ दिनों से’, ‘इलाही’ और नादान परिंदे समेत कई फेमस सॉन्ग गाए। जिस पर वहां मौजूद दर्शक थिरकते रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


