अमृतांशी जोशी, भोपाल। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद के बीच हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने बड़ा ऐलान किया है। संस्कृति बचाओ मंच हिंदुओं को मुफ़्त में फिल्म दिखाएगा। मूवी के समर्थन में संस्कृति बचाओ मंच उतरा है। अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने कहा कि कांग्रेसियों के पेट में मूवी को लेकर दर्द हो रहा है। मूवी का पूरी तरीक़े से समर्थन करते हैं अगर इस मूवी का कोई विरोध करेगा तो हम इसे समर्थन देते हुए सभी सनातन प्रेमियों को मुफ़्त में मूवी दिखाएंगे। हम चेतावनी देते हैं अगर फिल्म का विरोध किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच मुस्तैदी से उनका मुक़ाबला करेगा। कहा कि किसी ने विरोध किया तो मैदान में उतरकर मोर्चा संभालेंगे और साथ में बजरंग दल कार्यकर्ता भी होंगे।
कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम का पलटवार
द केरल स्टोरी को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की मांग को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है अगर आता है तो देखा जाएगा। गृहमंत्री ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है। कहा कि हमने खेत की बात शुरू की उन्होंने खलियान कि शुरू कर दी। हमने बजरंग दल की बात की वो हेट स्पीच की बात करने लगे। दिग्विजय सिंह को सब जान गए हैं। वह देश में हेट स्पीच के इंसाइक्लोपीडिया है।
निर्णय राहुल लेते हैं, मलिकार्जुन खड़गे नहीं
गृहमंत्री मिश्रा ने संजय राऊत के एआईसीसी ( AICC) अध्यक्ष के बयान पर कहा कि सारे निर्णय राहुल गांधी ही लेते हैं, मलिकार्जुन खड़गे नहीं। उन्होंने सही कहा निर्णय लेने वाले सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा है। ये तो खड़ाऊ अध्यक्ष है। अगर संजय रावत की बात गलत है तो मलिकार्जुन खरगे आकर सफाई दें।
मुस्लिम और लव जिहाद पर कांग्रेस को पहले ही आपत्ति
फिल्म द केरल स्टोरी पर बैन और कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जब ऐसी फिल्म बनती है तो कांग्रेस के पेट में न जाने क्यों दर्द होता है। कश्मीर फाइल के टाइम पर भी कांग्रेस ने इसी तरह विरोध जताया था। फिल्म का निर्माण, निर्माता करते हैं ना कि कोई राजनैतिक दल के व्यक्ति। समाज की शिक्षा के लिए अगर कोई अच्छी फिल्में बनती है तो कांग्रेस को पहले ही उन पर आपत्ति होने लगती है। केरला स्टोरी में कई तथ्य प्रमाण सहित और उन्होंने सेंसर बोर्ड के सामने भी इन तथ्यों को रखा है। मुस्लिम और लव जिहाद जैसे विषयों पर कांग्रेस को पहले ही आपत्ति होना शुरू हो जाती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक