शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। गृहमंत्री के निर्देश के बाद 2 मौलाना समेत 5 आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांधीनगर थाने में अब्दुल रहमान खान, मौलाना अनवर कुरेशी, मौलाना फिरोज खान, हाफिज आबिद सिद्दीकी और असलम पर एफआईआर दर्ज की गई है।

भोपाल में धर्मांतरण का दबाव: धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए किया जा रहा प्रताड़ित, गृहमंत्री बोले- मामला संज्ञान में, पुलिस कर रही जांच

मामला भोपाल के गांधीनगर का है, जहां महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि उस पर 7 साल से धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। धर्म बदलकर शादी के लिए परेशान किया जा रहा है। उसकी हर एक्टिविटी पर नज़र रखी जाती है। घर के बाहर CCTV कैमरा भी लगाया गया है। साथ ही महिला ने न्याय की गुहार लेकर गृहमंत्री के दरवाजे भी पहुंची थी।

शराब दुकान संचालक को झटका: हाईकोर्ट ने लोक अदालत के फैसले को रखा यथावत, रिहायशी क्षेत्र से शॉप हटाने के दिए निर्देश

जिसके बाद अब्दुल रहमान खान, मौलाना अनवर कुरेशी, मौलाना फिरोज खान, हाफिज आबिद सिद्दीकी और असलम पर पुलिस ने मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, महिला की बहन ने मुस्लिम से शादी की है। बहन ने शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया। अब उसका पति रहमान पत्नी की बहन यानि पीड़ित महिला को भी धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित कर रहा था। धर्म परिवर्तन कर असलम नाम के युवक से शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। घर पर कोई भी आता है, तो रहमान और उसके साथी उन्हें परेशान करते थे। पीड़ित महिला ने रहमान और साथियों से खुद की जान को ख़तरा बताया है। महिला ने थाने के साथ -साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इसकी शिकायत की थी।

चलती आटा चक्की में फंसी नाबालिग: दोनों पैर की हड्डी टूटी, इधर स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक दर्जन से अधिक छात्र घायल, 4 की हालत नाजुक

गृहमंत्री ने दिया था आश्वासन

इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि दो दिन पहले एक महिला ने शिकायत की थी। मामला संज्ञान में है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus