अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बैरसिया के सीएम राइज स्कूल के विवादित प्रिंसिपल राकेश नागर पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रिंसिपल पर उन्हीं के स्कूल के चपरासी ने मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने अपने चपरासी के साथ अभद्रता की है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है. स्कूल के चपरासी सेवाराम अहिरवार ने बैरसिया थाना पुलिस से शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने प्रिंसिपल राकेश नागर पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

दरअसल प्रिंसिपल राकेश नागर काफी विवादित है. उनके ऊपर स्कूल की 20 लाख रुपए की राशि में गड़बड़ी करने का आरोप लग चुका है. इसके साथ ही स्कूल की शिक्षिकाएं भी जिला शिक्षा अधिकारी से अपने साथ अभद्रता करने की शिकायत कर चुकी है. लेकिन इनके राजनीतिक संरक्षण के चलते इन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

उमरिया बस हादसा: राज्यपाल और सीएम घायलों से मिलने पहुंचे, मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और 10 लाख मुआवजा, गंभीर घायलों को 50 हजार राशि

इस मामले में स्कूल के चपरासी सेवाराम अहिरवार का कहना है कि प्रिंसिपल काफी भ्रष्ट हैं. 2000 का काम होता है, तो 10000 का बिल लगाते हैं. मेरे साथ गाली गलौज की जाती है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके बोला जाता है.

शिवराज के मंत्रियों में आपसी खींचतान! मंत्री भूपेंद्र सिंह की सीएम से शिकायत की खबर का गोपाल भार्गव ने किया खंडन, जानें पूरा मामला

स मामले में बैरसिया थाना के इंचार्ज साहब सिंह इवने ने बताया कि सीएम राइज स्कूल के चपरासी सेवाराम अहिरवार ने स्कूल के प्रिंसिपल राकेश नागर पर गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत की थी. जिसके बाद राकेश नागर पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus