मध्य प्रदेश के दो जिलों से आगजनी की खबर सामने आई है। भोपाल शहर के मैकेनिक नगर में आग भड़क गई, जिसकी चपेट में आने से दुकान और गाड़ियां जलकर राख हो गई। इधर, छिंदवाड़ा में चलती वैन में आग लग गई, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

स्क्रैप मार्केट में भड़की आग

शब्बीर अहमद, भोपाल। शहर के मैकेनिक नगर स्क्रैप मार्केट में देर रात अज्ञात कारण से आग भड़क गई, जिसकी चपेट में आने से दो दुकान और तीन कार जलकर राख हो गई। आग से जली दो कार गैरेज में सुधारने के लिए रखी गई थी। दूसरी कार दुकानों के पास बने मकान में रह रहे एक रहवासी की थी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी से दुकान संचालकों को काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।

Gwalior में ठेकेदार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आधा दर्जन बदमाशों ने डंडे से किया हमला, CCTV फुटेज आया सामने

पेट्रोल पंप संचालक की फिर बड़ी लापरवाही: टैंकर खाली करते वक्त डाल रहे थे फ्यूल, कलेक्टर के आदेश की उड़ रही धज्जियां

चलती वैन में लगी आग

शरद पाठक, छिंदवाड़ा। शहर के जुन्नारदेव-दमुआ मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती वैन में अचानक आग लग गई। समय रहते ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वैन के अंदर रखा सामान धू-धूकर जलने लगा। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अंदर करीब 1-2 लाख का सामान रखा हुआ था। वहीं गैंस टैंक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H