भोपाल। सोमवार को राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई। तीसरी मंजिल पर स्थित अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के ऑफिस से लगी आग तेजी से फैलते हुए छठवीं मंजिल तक पहुंच गई। शाम करीब 4 बजे लगी आग को करीब 5 घंटे बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गईं हैं। आग पर काबू पाने के लिए कोशिश में की जा रही है। मौके पर दर्जन भर से ज्यादा आईएएस ऑफिसर और डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी मौजूद हैं।
Bhopal: सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण फाइल जलकर खाक, कांग्रेस ने जताई साजिश की आशंका
सीएम ने बनाई कमेटी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर शामिल हैं। कमेटी प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगी।
आग की घटना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाई है। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है। जिसके बाद रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा। AN 32 और MI 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे।
खुलेआम नकल, VIDEO: सीरीज खोलकर लिखते नजर आए स्टूडेंट्स, पत्रकारों को देख शिक्षकों ने लूटी कॉपी
कांग्रेस ने बताया साजिश
सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग पर सिसायत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि आज प्रियंका गांधी ने जबलपुर में कई घोटाले गिनाए तो सतपुड़ा भवन में आग लग गई। कई महत्वपूर्ण फाइलें खाक हो गईं। कहीं आग के बहाने घोटाले के दस्तावेज जलाने की सजिश तो नहीं।
सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सचिव और सहायक ग्रेड- 3 को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक