सुधीर दंडोतिया, भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर RSS और BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- पहले चड्डीछाप, अब पेटीकोट छाप जो आ गए हैं। कहते हैं भगवान राम को ले आए, इन्हें धर्म से कुछ लेना-देना नहीं था, इनको मस्जिद तोड़ना था।’
ये औरत पागल है…बाहर निकालो इसको: दिग्गी राजा का फूटा गुस्सा, महिला कार्यकर्ता से कहे अपशब्द, सुरक्षा गार्ड ने भी की बदसलूकी
दिग्विजय सिंह ने ये कहा – ‘इस देश की संस्कृति, इतिहास, इस देश के संस्कार को समझो। पहले चड्डीछाप, अब पेटीकोट छाप जो आ गए हैं। ये धर्म नहीं है। कहते हैं 500 साल की गुलामी, भगवान राम को ले आए। अरे नालायकों, तुमसे नीरव मोदी नहीं लाया गया, विजय माल्या नहीं लाया गया, तुम भगवान राम को ले आओगे। कहते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। मस्जिद तोड़कर बनाएंगे। इन्हें धर्म से कुछ लेना-देना नहीं था, इनको मस्जिद तोड़ना था।’
दरअसल दिग्विजय सिंह सोमवार को गुना और बमोरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह बात कही। दिग्विजय सिंह ने गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पार्टी मुझसे जो कहेगी, मैं वही करूंगा।
बीजेपी ने किया पलटवार इधर
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि बाबरी के ‘पैरोकार’, हाफिज के आगे ‘जी ‘ लगाने वाले आतंकियों के ‘वफादार’, कसाब को बिरयानी खिलाने वाले ‘ख़िदमतगार’, मुंबई हमले में पाकिस्तान को बचाने के लिए हिंदू को आतंकीवादी बताने वाले ‘साज़िशकार’!
‘पोस्टर से कमलनाथ क्या मैं भी गायब रहता हूं…’, कार्यकर्ताओं से बोले दिग्विजय सिंह- आप मुझे क्यों भगाना चाहते हो, चुनाव लड़ने पर कहा- मैं वही करूंगा जो…
राम मंदिर की ‘तारीख पूछ-पूछकर, मजाक उड़ाने वाले’ दिग्गी राजा… अब कांग्रेस के बुझे हुए चूल्हे में तुष्टिकरण की फुंकनी से हवा भरने का असफल प्रयास कर रहे हैं। लगे रहिए बंटाधार जी, जितना आप मुंह खोलेंगे और धर्म के बारे में छिछला बोलेंगे, उतना ही सनातनियों के नजरों में गिरेंगे…
उन्होंने आगे लिखा और हां जहां तक बात रही ‘चड्डीछाप’ और ‘पेटीकोट ‘की…. तो ये भाषा आप से ही आपेक्षित की जा सकती है, क्योंकि महिलाओं के कपड़ों पर घृणित मानसिकता आप और आपकी पार्टी के लोग ही रख सकते है।
आपकी ‘मति’ की जो ‘दुर्गति’ हुई है,
ईश्वर उसे ‘सम्मति’ प्रदान करें!
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक