अमृतांशी जोशी, भोपाल। निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Vidhan Sabha Election 2023) की तैयारियों में जुट गया हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (State Level Master Trainers) को प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में प्रदेश के 160 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (SLMT) को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण (थीम वाइस) दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय होगा, जो 5 से 9 जून तक चलेगा। 12 नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स (NLMT) राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे। यह 80-80 के दो बैच में होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा 19 जून से 15 जुलाई के मध्य दो दिवसीय प्रशिक्षण IIIDEM (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) दिल्ली में दिया जाएगा।
इसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को पुन: 2 दिवसीय थीम वाइस प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग/आईआईआई डीईएम दिल्ली के विशेषज्ञों की उपस्थिति में उनका मूल्यांकन किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स DMLT (जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर) और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ACLMT) को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही इनके द्वारा पीठासीन अधिकारी और पोलिंग अधिकारी को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला और तहसील स्तर पर किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक
एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स के साथ शुक्रवार को बैठक में 5 जून से शुरू हो रहे स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करने संबंधी चर्चा की। राजन ने एसएलएमटी के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी विषयों के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी देने के निर्देश दिए।
इससे पहले निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश सभागार में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला हुई। कार्यशाला में मतदान केंद्र, निर्वाचक नामावली, नाम-निर्देशन पत्र, ईवीएम, पोस्टल बैलेट पेपर, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता, सर्विस वोटर, मतगणना और परिणाम की घोषणा सहित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन और विषयों के बारे में निर्वाचन सदन के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। इस दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक