शिखिल ब्यौहार, भोपाल। त्योहार को मद्दे नजर रखते हुए मिलावटखोर फिर सक्रिय हो गए। जिस पर खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में राजधानी भाेपाल में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मावा जब्त किया है। साथ ही टीम ने व्यापारियों को निगरानी में रखा है।

दरअसल, रविवार को पुलिस और खाद्य सुरक्षा की टीम ने ईंटखेड़ी से छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने मावा और दुग्ध उत्पादों के लिए बदनाम ग्वालियर निवासी दो विक्रेताओं से 50 डलिया मावा जब्त कर जांच के लिए पांच तरह के सैंपल लिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, गांधी मार्केट, मोर बाजार, ग्वालियर मावा कारोबारी रामवरन वर्मा से 20 डलिया मावा और राजाराम वर्मा से 30 डलिया मावा जब्त कर सैंपल लिए गए है। अधिकारियों को नकली मावा का संदेह है। दोनों ही व्यापारियों को निगरानी में रखा गया है। जांच रिपोर्ट सामने आने पर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m