अमृतांशी जोशी, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) राजधानी भोपाल के मुगलिया छाप गांव पहुंचे। जहां उन्होंने राम भक्त हनुमान मंदिर में पूजन कर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Haath Se Haath Jodo Abhiyan) की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जनसंपर्क का कार्यक्रम है। आज हाथ जोड़ने की परंपरा रहती है। इसलिए सब जगह हाथ जोड़ने के लिए जा रहा हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चारण और स्वस्तिवाचन के बीच मंदिर में पूजन अर्चना की। मंदिर में पूजन अर्चन के साथ ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज हुआ। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी (BJP) केवल जुमला पार्टी नहीं है, आज मध्यप्रदेश को भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगार, भ्रष्टाचार और कुपोषण प्रदेश बना दिया है।
इसके पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) के अवसर पर PCC कार्यालय में झंडावंदन किया। इस दौरान सेवादल (Seva Dal) सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही कमलनाथ ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक