शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में रविवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) का आगाज हो चुका है। इसके बाद इन्वेस्टर्स समित (Investors Summit) का आयोजन होगा। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन करने से निवेशकों में विश्वास नहीं बनता है। निवेश तब आएगा जब इन्वेस्टर्स को मध्यप्रदेश में विश्वास होगा।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पिछले 18 सालों में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कितना निवेश (Investment) आया ये सबकों पता है। इनवेटर्स मध्यप्रदेश में आएं मैं इसका स्वागत करता हूं। सम्मेलन करने से निवेशकों में विश्वास नहीं बनता। निवेश तब आएगा जब इन्वेस्टर्स को मध्यप्रदेश में विश्वास होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश 5 प्रदेशों से घिरा हुआ है। दक्षिण में जिसे समान बेचना है वो उत्तर में कारखाने लगाता है। मध्यप्रदेश की पहचान में भ्रष्टाचार और ऐसी नीति है जिसका क्रियान्वयन नहीं होता है, इस वजह से मध्यप्रदेश में निवेश नहीं आता है।
करणी सेना के प्रदर्शन को कांग्रेस का समर्थन
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने करणी सेना (Karni Sena) का समर्थन (Support) किया है। उन्होंने कहा कि मैंने समर्थन किया है कि सरकार ‘करणी सेना परिवार’ की बातों को सुने, जो मांगे (Demand) पूरी हो सकती है उनपर सरकार बातचीत करें। दबाने और भड़काने से कुछ नहीं होगा। पूर्व सीएम ने कहा कि जो मांगे हो सकती है उस पर सरकार बैठकर बातचीत करें। कांग्रेस उनके साथ है, सरकार बनने के बाद जायज मांगों को पूरी करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक