शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने आज विधानसभा में विधायक पद की शपथ ले ली है। उनके साथ दो और विधायक  सचिन यादव और सोहन वाल्मीकि शपथ ली है। चुनाव में जीतने के बाद इन्होंने पद की शपथ नहीं ली थी। असेंबली स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमल नाथ, पूर्व मंत्री सचिन यादव और सोहन वाल्मीकि को गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई। इस दौरान दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, रजनीश सिंह मौजूद रहे।

पूर्व सीएम ने रामभक्तों को बांटा पीला चावल: अलौकिक अवसर का साक्षी बनने किया आह्वान, इधर राजधानी के एक परिवार ने तैयार किए 21 हजार राम नाम के दीपक

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि मैं आज शपथ ली है प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है, मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व बदलने से चुनाव में फायदे के सवाल पर कमलनाथ जीतू पटवारी की तरफ इशारा करते हुए बोले यह इनसे पूछिए। दिल्ली की नाराजगी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि नाराजगी के बारे में दिल्ली ही बताएगी। वहीं गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर चर्चा चल रही है मैं सोचता हूं इसमें कुछ ना कुछ निचोड़ जरूर निकलेगा। 

मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, एमपी में ही रहूंगा  

वहीं कमलनाथ ने दिल्ली जाने के सवाल पर स्पष्ट कर दिया है कि वे दिल्ली जाने वाले नहीं है, बल्कि एमपी में ही सक्रिय रहेंगे। वहीं पीसीसी चीफ पद से हटाने और आलाकमान की नाराजगी की खबरों पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे हटाने को लेकर जितेंद्र सिंह से पूछना,आलाकमान नाराज है तो यह उन्हीं से पूछिए। वहीं इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि  मैं इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं हूं।  

सनातनी मुस्लिम परिवार करा रहा श्रीमद् भागवत कथा, नियाज खान बोले- मुसलमानों का जो हाल अयोध्या में हुआ है वही हाल मथुरा और काशी में होगा

कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान 

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने रिजल्ट के दूसरे दिन ही इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ देश और प्रदेश के बड़े नेता हैं। नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए रिजल्ट के अगले दिन ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने तय किया था कि जब तक नए अध्यक्ष नहीं बनते हैं तब तक वह कार्यभार संभाले रखेंगे। भवर सिंह ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस और हम सब उनका बहुत सम्मान करते हैं। आज पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक है कई मुद्दों को लेकर चर्चा होगी,उसके बाद प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक है, उसमें तय होगा कि कैसे प्रत्याशियों का चयन होगा। इसमें भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी चर्चा होगी।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus