भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री व रीवा राजघराने के राजा पुष्पराज सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं डिंडोरी नगर परिषद की अध्यक्ष ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन की हैं।

MP में बीजेपी नेता ने युवक के ऊपर किया पेशाब! VIDEO: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, CM शिवराज के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री और रीवा राजघराने के महाराज पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी भी भाजपा में शामिल हुए। पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह और पत्रकार मधुकर द्विवेदी को पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया।

शिवराज कैबिनेट के फैसले: 10 नए महाविद्यालय और ITI की स्थापना समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, CM ने बताई सीखो कमाओ योजना की विशेषताएं

डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष ने भी थामा बीजेपी का दाम

मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, डिंडोरी जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया, सुधीर दत्त तिवारी, राजेन्द्र पाठक, पवन शर्मा, संदीप दत्त तिवारी, शहपुरा जनपद अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, आशीष वैश्य, स्कंद चौकसे,संदीप कोसकार और मुकेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के समान मिलेगी सैलरी: CM शिवराज ने कहा- रेगुलर नियुक्ति में 50 % आरक्षण और नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ भी देंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus