शब्बीर अहमद, भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। जहां बीजेपी ने 29 सीटों में से 24 में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस की एमपी को पहली सूची का सभी को इंतजार है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अचानक पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके बंगले पहुंचे।
Lok Sabha Elections 2024: आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, MP में इन 14 प्रत्याशियों पर लगी CEC की मुहर!
बताया जा रहा है कि दोनों ही नेताओं ने बंद कमरे में एक दूसरे से चर्चा की। बता दें कि गोविन्द सिंह मुरैना से टिकट के दावेदार है। वहीं सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी मुरैना से विधायक पंकज उपाध्याय को उम्मीदवार बना सकती है। ऐसे में गोविंद सिंह का अचानक नरोत्तम मिश्रा से मिलना और बंद कमरे में गुफ्तगू करने से एमपी का सियासी पारा चढ़ गया है।ऐसा इसलिए भी, क्योंकि नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में क्या अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष बीजेपी जॉइन करने वाले है ? ये चर्चा का विषय बन गया है।
10 दिन तक बूथों पर रहेगी सरकार: बाहरी कार्यकर्ता करेंगे मॉनिटरिंग, बीजेपी ने मंत्रियों से लेकर विधायक-पदाधिकारियों की लगाई डयूटी
वैसे तो राजनीति में नेताओं के बयान और उनकी तस्वीरें सियासत के पारे का तापमान तय करती हैं, लेकिन जो तस्वीर मध्य प्रदेश से सामने आई है, उसने सियासी पारे में थोड़ी गर्माहट जरूर ला दी है। बहरहाल, तस्वीर में दोनों नेता भले ही कूल लुक दे रहे हों, लेकिन इस मुलाकात के मायने लोग अपनी तरह से निकाल रहे हैं, क्योंकि ये मुलाकात ऐसे समय हुई है जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक