अजय शर्मा, भोपाल। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। अब पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह (Former minister Akhand Pratap Singh) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उनको ‘आप’ की सदस्यता दिलाई।

महात्मा गांधी पर टिप्पणी, उप राज्यपाल की मुश्किलें बढ़ी: मनोज सिन्हा के खिलाफ पत्रकार ने पेश किया परिवाद, 21 जून को सुनवाई

‘आप’ में शामिल होने के बाद अखंड प्रताप ने कहा कि ‘मैंने कभी सत्ताधारी दल से चुनाव नहीं लड़ा। जिस दल से चुनाव लड़ा उसी की सरकार बनी। अखंड ने दिल्ली के सीएम वा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को सत्य और ईमान की मूर्ति बताया। साथ ही अखंड प्रताप ने कहा कि 2024 में अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अखंड प्रताप सिंह कई दलों में रह चुके हैं।

VIDEO: Reels बनाने पानी टंकी पर चढ़ा युवक, किए खतरनाक स्टंट, फिर जो हुआ खुद देख लीजिए

बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पार्टी छोड़ी थी। उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। साथ ही और भी कई सीनियर नेता बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी के खिलाफ बोल चुके हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus