अजय शर्मा, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कुठियाला को लेकर जांच एजेंसियों पर अदालत सख्त हो गई है। ईओडब्ल्यू ने कुठियाला के खिलाफ चल रही जांच को लेकर कोर्ट में खात्मा रिपोर्ट की पेश थी, जिसको अदालत ने खारिज कर दिया।

जिला अदालत ने कुठियाला के खिलाफ जांच एजेंसी को नए सिरे से जांच करने के निर्देश दिए है। अब जांच एजेंसी पूर्व कुलपति बीके कुठियाला के मामले की नए सिरे से जांच शुरू करेगी। अदालत ने जांच के बिंदु भी तय किए है। बता दें कि ईओडब्ल्यू ने विश्वविद्यालय में की गई अवैध नियुक्तियों और अवैधानिक व्यय के मामले में 2019 में एफआईआर दर्ज की थी।

कुलपति सोनवलकर को राज्यपाल ने किया तलब

इधर, भोज विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है। कुलपति सोनवलकर को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने तलब किया है। दरअसल, कुलपति के खिलाफ भोज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एलएस सोलंकी और कर्मचारी संघ ने पत्र लिखकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से शिकायत की थी।

रजिस्ट्रार ने शिकायती पत्र में कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही पिछले 3 साल में दस्तावेजों समेत कई सबूत भी पेश किए थे, जिसमें कई अनियमितता पाई गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus