शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कमला नगर इलाके के नेहरु नगर बालिका गृह से चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गई है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। ये लड़किया कहां गई हैं, इसे लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। 

MP Weather: प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए जारी की चेतावनी, स्ट्रांग सिस्टम होगा एक्टिव 

बालिका गृह की अधीक्षक आकांक्षा सिंह तोमर कमलानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस शिकायत में बहला फुसलाकर ले जाने का जिक्र किया गया है। वहीं इस घटना से एक बार फिर बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए है। पहले भी इस बालिका गृह से बालिकाओं के गायब होने की खबरें सामने आ चुकी है। BNS की धारा 137(2) के तहत कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी गई है। 

पुलिस ने चारों नाबालिगों को ढूंढने के लिए गठित की टीम

इधर घटना के बाद पुलिस ने चारों नाबालिकों को ढूंढने के लिए गठित की टीम गठित कर दी है।पुलिस बालिका गृह में सुधार के लिए पहले भी सुझाव दे चुकी है। बालिका गृह में कई चूक है, इसलिए आसानी नाबालिग भाग गई। भागने वाली चारों नाबालिग पोक्सो की विक्टिम थी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m