राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब राजनीतिक दल बनाकर रियासती जमीन हथियाने का अब खेल नहीं चलेगा। दरअसल, सरकार ने राजनीतिक दलों के भूमि आवंटन के नियम में बदलाव किया है। पार्टी का वजूद खत्म होते ही रियायती जमीन वापस हो जाएगी। यानि राजनीति करोगे तो ही रियासती जमीन बची रहेगी। जमीन पर बना भूखंड भी सरकार छीन लेगी। साथ ही लीज की राशि भी जब्त हो जाएगी।

MP में अब फुटकर विक्रेताओं का जब्त नहीं होगा ठेला: CM शिवराज बोले- जब्त करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रहेगा, लेकिन उन्हें व्यवस्थित करेंगे

दरअसल, मध्य प्रदेश में राजनीतिक दलों को कार्यालय के लिए रियायती दर पर जमीन मिलती है। अब जमीन आवंटन के एक साल के भीतर भवन निर्माण शुरू करना होगा और तीन साल के भीतर काम भी पूर्ण करना होगा। वहीं कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।

रेप का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार: इंदौर में PSC की तैयारी करने वाली छात्रा को बनाया था हवस का शिकार, कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ और विभाग प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा कि यह सरकार का तुगलकी फरमान है। जमीन आवंटन के बाद भवन निर्माण की शुरुआत के लिए 1 साल की समय सीमा तय नहीं की जा सकती। 3 साल के लिए निर्माण की अवधि भी तय नहीं की जा सकती। बीजेपी सरकार इस तरह के मनमाफिक आदेश जारी कर रही है।

जेल में मिर्ची बाबा की पिटाई ! 2 कैदियों ने किया हमला, हाथ और सिर में आई चोट, इस बात को लेकर हुआ विवाद

वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने कहा कि समय-समय पर जरूरत के हिसाब से नियमों में परिवर्तन किए जाते हैं। आम लोगों के भवन निर्माण के लिए नियम बनाए गए हैं तो राजनीतिक दलों के लिए भी बनाए गए हैं। सभी दलों को आदेश का पालन करना चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus