भोपाल। मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावों की तारीख का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गई है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद द्वारा प्रमुख चौराहों, बिजली खंभों से पोस्टर-बैनर और सरकारी भवन से प्रसार-प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग, बैनर हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नगर निगम की टीम शहर में लगे बैनर-पोस्टर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम द्वारा संचालित एआईसीटीएसएल की बसों से लाडली बहना योजना, सीखो कमाओ योजना और अन्य स्थानों से सरकारी योजनाओं के पोस्टर हटाए गए।

चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर छाया #फिर इस बार भाजपा सरकार, यूजर ने लिखा- ‘यह दिवाली कमल वाली’

सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सभी राजनैतिक पार्टी के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और दीवार लेखन को हटाने का काम तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका और परिषद के कर्मचारियों द्वारा शासकीय भवन, चौराहों, बिजली पोल पर लगे होर्डिंग पोस्टर को हटाया जा रहा है।

BIG BREAKING: BJP की चौथी लिस्ट जारी, 57 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, CM शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव, देखिए पूरी सूची…

कांग्रेस की सूची कहां है…CM शिवराज ने पूछा सवाल; कहा- इतनी देरी क्यों रही ? ‘मामा’ बोले- हम शानदार जीत के साथ फिर आएंगे

शुभम जायसवाल, राजगढ़। आचार संहिता लगते ही कलेक्टर और एसपी बैनर, पोस्टर हटाने सड़कों पर उतरे। वाहनों से हूटर, सायरन व लाल-पीली बत्ती, वाहनों में अंकित पदनाम और अमानक नंबर प्लेट हटाने के निर्देश दिए भी दिए गए हैं।

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। कलेक्टर रिजु बाफना विधानसभा चुनाव काे लेकर ने प्रेस वार्ता की और तमाम जानकारी साझा किया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 8 लाख 50 हजार 776 मतदाता हैं। जिनमें महिला मतदाता 4 लाख 12 हजार 94 हैं और पुरुष मतदाता 4 लाख 38 हजार 666 है। इस बार असहाय बुजुर्ग मतदाताओं को उनके घरों से ही मतदान करने की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

पुलिस हिरासत में SDM निशा बांगरे: झड़प में डिप्टी कलेक्टर के कपड़े फटे, लगाए कई गंभीर आरोप

जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 962 है, जिनमें क्रिटिकल 307और 481 मतदान केंद्रों को वेव कास्टिंग से जोड़ा जाएगा। इस बार जिले में 125 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जिनमें महिलाएं ही मतदान कराएंगी और पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा। कलेक्टर ने जिले के मतदाताओं से बिना डर भय के अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus