शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार मुख्य सचिव वीरा राणा को सेवावृद्धि दिलाने की तैयारी है. 31 मार्च को वह सेवानिवृत्त होंगी. वहीं, मार्च में ही लोकसभा चुनाव की घोषणा भी प्रस्तावित है. ऐसे में सरकार उनके सेवावृद्धि के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
सूत्रों की मानें तो सरकार मुख्य सचिव वीरा राणा को काम करने का और मौका देना चाहती है. विधानसभा चुनाव के समय इकबाल सिंह बैंस की सेवावृद्धि की दूसरी अवधि भी पूरी हो रही थी. इसे देखते हुए सरकार ने तीसरी बार सेवावृद्धि देने के स्थान पर वीरा राणा को चुनाव आयोग की सहमति से मुख्य सचिव पद का प्रभार दिया.
मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद हटेगी तबादलों से रोक
8 फरवरी को लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. इसके साथ ही कलेक्टर सहित मतदाता सूची के काम में संलग्न अधिकारियों के तबादले पर रोक भी हट जाएगी. इसके बाद कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले हो सकेंगे.
कौन है वीरा राणा ?
वीरा राणा भारतीय प्रशासनिक सेवा 1988 बैच की महिला अधिकारी है. इनका जन्म 26 मार्च 1964 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. इन्होंने शिक्षा बैचलर ऑफ आर्ट्स और MBA की पढ़ाई की है. वीरा राणा को मध्य प्रदेश के कठोर अनुशासन प्रिय प्रशासनिक अधिकारियों में गिना जाता है. IAS वीरा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष, मध्य प्रदेश राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी, खेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक