राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान अचानक जमीन धंस गई। इस हादसे में आधा दर्जन महिलाएं गहरे गड्ढे में जा गिरीं, जिससे उन्हें चोट आई है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा मामला बैरागढ़ के मछली मार्केट इलाके का है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, परिवारजन भवन के एक हिस्से में रसोई के कार्यक्रम के लिए बैठे थे। तभी अचानक जमीन का एक टुकड़ा धंस गया। वहां बैठी महिलाएं सीधे गड्ढे में गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी क्लीनिक में इलाज के लिए पहुंचाया। भवन करीब दस साल पुराना बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब थी।
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: अस्पताल बंद मिला तो सड़क पर हुई डिलीवरी, लोडिंग वाहन ने नवजात समेत मां को पहुंचाया अस्पताल
ठेकेदार ने लापरवाही बरती, जिस वजह से हादसा हुआ। साथ ही भवन तालाब के किनारे बना होने से बारिश में जमीन और कमजोर हो गई थी। घायल महिलाओं का कहना है कि अचानक जमीन हिली और वह गड्ढे में गिर गईं, उनके हाथ-पैर में चोट आई है। उन्होंने कहा कि नीचे सरिए भी थे, लेकिन भगवान का शुक्र है कि उनकी आंख बच गई।
ये भी पढ़ें: MP Heavy Rain Alert: 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक गिरेगा पानी, जानें मौसम का ताजा हाल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें