शब्बीर अहमद, भोपाल। शुक्रवार को गुना सांसद यादव ((Guna MP KP Yadav)) बीजेपी दफ्तर पहुंचे, जहां राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने बंद कमरे में उनसे चर्चा की। तकरीबन 10 मिनट दोनों नेताओं के बीच बात हुई। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खिलाफ बयानबाजी करने पर सांसद यादव को बीजेपी ने तलब किया था।
मुलाकात के बाद सांसद केपी यादव के सुर बदले-बदले नजर आए। केपी यादव ने हंसते हुए कहा कि ऑल इज वेल.. सब ठीक है। हालांकि वो इस दौरान मीडिया के सवालों से बचते दिखे। उन्होंने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की। बाद में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश अपने साथ कार में बैठाकर उनको ले गए।
ये है पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले शिवपुरी के कोलारस में यादव समाज का संवाद कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यकर्म में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। लेकिन यादव समाज के होने के बावजूद क्षेत्र के सांसद केपी यादव को नहीं बुलाया गया। इसे लेकर उन्होंने कहा था कि ये गलत है। इससे गलत संदेश जाता है। ये किसी का षड़यंत्र रहा होगा।
केपी यादव ने कहा था कि व्यक्तिगत मतभेदों को दूर रखने की जरूरत है और उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए था क्योंकि वह क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। कार्यक्रम जिसने भी कराया, उससे अच्छा संदेश नहीं जाता। हमें समाज को जोड़ने की राजनीति करनी चाहिए, न कि लोगों को तोड़ने की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक