शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सोमवार को ग्वालियर और हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे अधिक ठंड पड़ी. वहीं, अन्य शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएंगे. जिसके कारण 5 फरवरी तक प्रदेश में बादल छाए रहने की आंशका है. फिलहाल, इस सिस्टम की वजह से प्रदेश में बारिश होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग की अनुसार, सोमवार को ग्वालियर-पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री से कम रहा. हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. जहां अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया है. शिवपुरी, नौगांव, मलाजखंड, रीवा, गुना, खजुराहो, नर्मदापुरम, रायसेन, सीधी, सतना, शाजापुर, सागर, टीकमगढ़ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री से कम रहा.
MP में ठंड से राहत: 13 शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री के पार, ग्वालियर चंबल में छाया भीषण कोहरा
धार, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, दमोह, रतलाम, उमरिया और सिवनी में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री के बीच रहा. भोपाल में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री, इंदौर में 26.6 डिग्री, जबलपुर में 27.5 डिग्री और उज्जैन में तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है. खंडवा में दिन तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया गया है. खरगोन और मंडला में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक