शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश (Heavy rain) हो रही है। कहीं ओले पड़ रहे हैं तो कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ पानी बरस रहा है। यह बारिश किसानों (Farmers) के साथ साथ जनता के लिए मुसीबत साबित हो रही है। ताजा मामला राजधानी भोपाल (Capital bhopal) का है जहां तेज हवा के साथ बारिश के दौरान चलती कार (Moving Car) पर भारी भरकम पेड़ गिर गया। भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार की हालत को देखकर किसी भी सवार व्यक्ति के बचने की संभावना नहीं दिखती है, लेकिन ऊपर वाले की मेहरबानी से जन हानि नहीं हुई। कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जाते हैं।

शाहपुरा लेक के पास की घटना

जानकारी के अनुसार घटना राजधानी भोपाल के शाहपुरा लेक के पास की है जहां चलती कार पर पेड़ गिर गया। बताया जाता है कि हादसे के वक्त कार पर चार लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही बिजली कंपनी और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

घरों में घुसा पानी

इधर भरी गर्मी के दिनों में थोड़ी सी बारिश ने नगर निगम की नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। नाले-नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से पानी बाहर आ गया। नालियां छलकने लगी। नाली छलकने से पानी के साथ गंदगी भी बाहर आ गई। शहर के कई कालोनियों के अंदर पानी घुस गया। रहवासी जलभराव से परेशान हुए। कई घरों में घुसे पानी को बाहर निकालते भी दिखे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus