शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की बर्खास्त असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लोकायुक्त में शिकायत करने वाला शख्स शंभू सिंह राजपूत और हेमा मीणा 12 साल से लिव इन रिलेशन में थे। शंभू सिंह राजपूत और हेमा मीणा 2018 में अलग हुए थे। हेमा मीणा के लिव इन पार्टनर रहे शंभूनाथ सिंह राजपूत ने 27 दिसंबर 2019 को लोकायुक्त में शिकायत की थी। दोनों कानूनी समझौते के साथ अलग हुए थे। दोनों के बीच लिव इन में रहने की जानकारी सार्वजनकि नहीं करने का करार हुआ था।

जनार्दन सिंह को बनाया था गवाह

इस समझौते के लिए जनार्दन को गवाह बनाया गया था। सबसे पहले शंभू सिंह राजपूत ने हेमा मीणा और जनार्दन सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के बाद शंभू सिंह राजपूत पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। दबाव बनाने को लेकर शंभू सिंह ने लोकायुक्त को पत्र लिखा था। जिसमें जनार्दन सिंह के दबाव में फर्जी केस में फंसाने का आरोप है।

एमडी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन ने की कमेटी गठित

मध्यप्रदेश में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की बर्खास्त असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की नोटशीट के बाद पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन ने एक्शन लिया है। दरअसल, लोकायुक्त पुलिस और पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन साथ मिलकर हेमा के सुपरविजन में हुए कामों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 15 दिनों में हेमा मीणा द्वारा भोपाल और इसके आसपास कराए गए 30 प्रोजेक्ट की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

बता दें कि पुलिस हाउसिंग कॉपोर्रेशन द्वारा की गई जांच में हेमा मीणा के साथ विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह का नाम सामने आने के बाद 18 मई को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट इंजीनियर थीं, जिन्हें पहले नौकरी से हटाया जा चुका है। हेमा की सैलरी 30 हजार थी और उनके पास आय से अधिक संपत्ति का पता लगा था।

हेमा मीणा मामले में गृह विभाग ने मांगी जानकारी: दो बार PHBC से इस्तीफा दिया, फिर किस आधार पर की नियुक्ति, किस अधिकारी की सिफारिश पर मिली नौकरी, एमडी से मांगा जवाब

पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में पदस्थ संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के घर 11 मई (गुरुवार) को लोकायुक्त (Lokayukta) ने छापा मारा था। कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई में 98 एकड़ जमीन जमीन मिली है। इसके अलावा 30 लाख की टीवी, वेयरहाउस, पॉलीहाउस, दो एकड़ जमीन में आलीशान फार्महाउस, करीबन 70 विदेशी नस्ल के कुत्ते, 70 महंगी गिर गाय, 10 लग्जरी कारें, करोड़ों के कृषि उपकरण, साढ़े 10 लाख का सोना, नकदी, महंगी शराब बरामद हुए हैं। संपत्तियों के कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

भ्रष्ट इंजीनियर हेमा मीणा रेड मामला: बर्खास्त संविदा इंजीनियर के बाद परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह पर गिरी निलंबन की गाज, सीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus