राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ उमरिया। मध्य प्रदेश में हिजाब का मुद्दा गरमाता ही जा रहा है. भोपाल में मुस्लिम लड़कियों ने  अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. मुस्लिम लड़कियां सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर निकलीं और विरोध जताया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दो लड़कियां बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए दिख रही हैं.

इसे भी पढ़ें- MP कांग्रेस में ऑल इज नॉट वेल! एक और कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष भी छोड़ चुकी है पार्टी

इससे पहले मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट खेला. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में मैच खेला. लड़िकयों के साथ विधायक ने भी विरोध जताया. इस दौरान लड़कियों ने कहा कि हिजाब में हम कंफर्टेबल हैं. हिजाब तो हमारा अधिकार है.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर VIDEO CALL कॉल कर महिला का बना लिया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठ रहा था पैसे, अब पहुँचा जेल 

इधर, उमरिया में हिजाब विवाद को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी नेता संजय पाठक ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को धर्म से अलग रखना चाहिए, शिक्षा के मंदिर में यदि कोई लंगोट पहन के पहुंच जाएं या टाई लगाकर पहुंच जाएं यह जरा भी उचित नहीं है. धर्म अर्जित करने के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे ही काफी हैं.

इसे भी पढ़ें- BJP MLA के बेटे का सुसाइड लेटर वायरल: परिवार के सदस्य पर प्रताड़ना का आरोप, आत्महत्या की दी धमकी, इधर प्रेमिका को लेकर भागा बेटा, बदनामी के डर से पिता ने लगाई फांसी

इसे भी पढ़ें- MP 9th,11th Exam 2022: कक्षा 9वीं और 11वीं के एग्जाम का टाइम टेबल जारी, यहां देखिए पूरी डिटेल्स 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus