शब्बीर अहमद, भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर एक तरफ जहां जमकर सियासत हो रही है, पुलिस और सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ‘हत्यारों’ के समर्थन में उतर आई है। हिन्दू महासभा (मप्र) ने तीनों आरोपियों का सम्मान करने का ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें – Atiq Ahmed Dead : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हमलावर पहले भी जा चुके हैं जेल, जानिए क्यों की हत्या…
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित भटनागर ने कहा कि जिस तरह से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन युवाओं ने हत्या कर दी, हत्या नहीं ये वध है.. जिस तरह से हमारे श्रीरामंचद्र जी ने रामायण में, श्रीकृष्ण जी ने महाभारत में राक्षसों का वध किया, उसी तरह आतंक का अंत इन तीन युवाओं के द्वारा किया गया है। इसलिए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा मध्य प्रदेश, इन तीनों युवाओं को कानूनी प्रक्रिया के बाद सम्मान करेगी और इनकी बातें लेकर जन-जन तक पहुंचेगी कि किस तरह से एक सामान्य परिवार के लोगों ने आतंक का अतीक अहमद के रूप में अंत किया है और इससे लोगों तक ये बात कहीं ना कहीं हमें भी आतंक के खिलाफ खड़े होना चाहिए। हालांकि कानून की दृष्टि में यह गलत है लेकिन कहीं-ना कहीं युवाओं की भावना आहत हुई होगी, इससे उन्होंने यह कदम उठाया।
Atiq Ahmed Death News: मीडियाकर्मी बनकर आए थे अतीक-अशरफ के हमलावर… सामने आई तस्वीर
बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में शनिवार रात हत्या कर दी गई। इन दोनों को पुलिस की टीम मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल ले गई थी। मेडिकल जांच के बाद इन दोनों को लेकर पुलिस की टीम वापस लौट रही थी। अशरफ और अतीक मीडिया के कैमरों के सामने थे और अपनी बाइट दे रहे थे, तभी अचानक तीनों आरोपी हमला बोल देते हैं और अतीक और अशरफ की हत्या कर देते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक