अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी समेत पूरे प्रदेश भर में आज होलिका दहन (Holika Dahan) की धूम रहेगी। होली (Holi 2023) त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। महिलाओं से अभद्रता, अवैध शराब कारोबारियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के चालान काटे जाएंगे।

होलिका दहन पर इस बार बारिश का साया मंडरा रहा है। राजधानी में ही इस बार दो हज़ार से भी ज़्यादा जगहों पर होलिका दहन होगा। होलिका दहन के लिए शाम 06:31 से रात 08:58 का समय शुभ रहेगा। इस बार भी दहन के लिए गोकाष्ठ के इस्तेमाल की पहल की गई है। कई जगहों पर गोकाष्ठ की बिक्री के लिए दुकान सजी हुई है। गोकाष्ठ की होलिका दहन करने को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। लोगों ने पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोकाष्ठ के इस्तेमाल का रुख़ किया है।

नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम: CM शिवराज ने कहा- शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की होगी जांच, तीन बार पकड़े गए तो जिंदगी भर का लगेगा प्रतिबंध

पुलिस अलर्ट

त्योहारों को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अवैध शराब कारोबारियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी इस बार पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली, रंगपंचमी और शब-ए-बारात त्यौहारों को लेकर डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये सभी एडीजी/आईजी, रेंज डीआईजी एवं समस्त पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। जिसमें शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गए है।

Morning News: MP में कोरोना के 5 नए मरीज, सुशासन प्रथाओं पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आज अंतिम दिन, पूर्व CM अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण, BJP की बैठक

संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उनकी विशेष निगरानी की जाएगी। सांप्रदायिक सौहार्द को बना कर रखने की बात कही गई है। आवश्यकतानुसार समस्त जिलों को अतिरिक्त बल उपलब्ध करवाया जाएगा। धार्मिक स्थलों के आसपास और वहां से गुजरने वाले जुलूसों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस की लोगों से अपील है कि तारों या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थों के आसपास होलिका दहन ना करें।

ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर पैनी नजर

एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि होली पर ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। इस बार तीन स्तरीय तरीक़े से नजर रखी जाएगी। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों चालान काटे जाएंगे। पिछले दो दिनों में पुलिस ने कई चालान काटे है। सेंसिटिव एरिया जैसे की अशोका गार्डन और पुराने भोपाल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पुलिस ने ऐसी जगहों को चिन्हित कर प्लानिंग बनाई है। आदतन अपराधियों को भी तमिल किए गए, उनको भी नोटिश थमाकर पुलिस ने वॉर्निंग दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus