सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के ‘घर चलो घर-घर चलो’ अभियान पूरी तरह कांग्रेस को घर बैठाकर ही खत्म होगा. जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब कोई विधायक समस्या लेकर उनके पास आता था तो वो चलो-चलो कहते थे, चलो-चलो में ही 30 विधायक चले गए. कमलनाथ के कार्यकाल में 30 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए. अब घर चलो में भी पूरी कांग्रेस को घर बैठाकर ही मानेंगे.
वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के द्वारा बीजेपी को गोडसे और कांग्रेस को गांधी की पार्टी बताने पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गोडसे की बात नहीं करनी चाहिए, जिनके हाथ सिखों के खून से रंगे हो वो इस तरह की बात न करें. वहीं उन्होंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के द्वारा सरनेम गांधी लिखने पर भी निशाना साधा.
ऑनलाइन गेम को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
वहीं छतरपुर की घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन गेम पर एक्ट बनाने को लेकर अन्य राज्यों के एक्ट का मध्य प्रदेश सरकार अध्ययन करवा रही है. जल्द ही एक्ट लाया जाएगा. बता दें कि छतरपुर में फ्री फायर गेम को लेकर बच्चे ने अपने ही घर में की चोरी थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक