अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि संस्कारधानी की जगह किसी और शहर को चुन लेती। ऐसे लोगों के साथ मंच शेयर कर रही हैं जो महिलाओं को कही आइटम बोलते हैं, कहीं टंच माल बोलते हैं। चुनाव के समय ही नर्मदा मैया क्यों याद आई हैं। ये चुनावी हिन्दू है, सब समझते है। यूपी चुनाव में गंगा नहाया था तो वहां दो सीटों पर ही कांग्रेस सिमट कर रह गई।
कमलनाथ के आरोपों पर किया पलटवार
लाडली बहना योजना पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के आरोपों को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने वचन पत्र में किसानों, नौजवानों और महिलाओं को धोखा दिया है। जो वल्लभ भवन में बैठकर सौदेबाजी करते रहे हो उनको ये सौदेबाजी लगेगी। कमलानाथ जी असल में व्यापारी है। प्रेम सेवा समर्थन से ही उनकी कोई समझ नहीं है। सौदागर सौदेबाजी धोखेबाजी यही उनकी समझ में आता है।
प्रियंका गांधी का चुनावी शंखनाद: गौरीघाट पहुंचकर की मां नर्मदा की पूजा, महाआरती में हुई शामिल
गृहमंत्री ने गोविंद सिंह (Govind Singh) के आरएसएस पर दिए बयान को लेकर कहा कि उन्हें अभी RSS को समझने में समय लगेगा। जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) पर पंडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) की भविष्यवाणी पर कहा कि साधु संत लोग है सभी का सम्मान है। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) के बयान कहा इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना अच्छा नहीं है और करना भी नहीं चाहिए, फिर बाद में नाराजगी व्यक्त करते हैं।
दमोह मामले में कही ये बात
नरोत्तम मिश्रा ने दमोह स्कूल मामले (Damoh School Case) में कहा कि प्रदेश में ऐसी किसी भी फिरकापरस्त और माफिया ताकतों को नही छोड़ा जाएगा। जांच की जा रही है। प्याज के छिलकों की तरह परतें खुलती जा रही हैं। एक के बाद एक परत खुलती जा रही है, जो फरार हैं, जितने भी फिरका परस्त लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक