अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) को एक्सीडेंटल नेता (Accidental Leader) बताया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इमरजेंसी (Emergency) का एक्सीडेंट हुआ था ये वहां से निकले है। इसके अलावा गृहमंत्री ने कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक पर भी तंज कहा है।

गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि इमरजेंसी का एक्सीडेंट था, कमलनाथ वहीं से निकले है। लोकतंत्र में विधायक जनता चुनकर भेजती है, यह जनता का अपमान है। कमलनाथ जी इमरजेंसी के दंगों से निकले है, कोई कीमत नहीं है यह कह कर जनता का अपमान करने लगते है। कमलनाथ के सामने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कोई कीमत नहीं है। यह उनका अहंकार है। जो विधायकों के लिए ऐसी बातें बोलता है, इन्हें सदन की कार्यवाही भी बकवास लगती है। आखिरकार ये करना क्या चाहते है, कोई नहीं समझ सकता।

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई में शिकायत: धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, शिरडी साईं बाबा पर विवादित बयान को लेकर FIR की मांग

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक पर तंज

कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग (Congress Political Affairs Committee meeting) पर तंज करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ बैठक के अलावा कुछ भी नहीं कर सकते हैं। कमलनाथ जवाबी बयानबाजी करते हैं। इनका किसी भी बैठक से कुछ भी नहीं होने वाला है।

इंदौर दौरे पर PCC चीफ कमलनाथ: इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक, हारी हुई सीटों पर सबसे पहले घोषित किए जाएंगे उम्मीदवार

लाडली बहना योजना काफी वन्दनीयगृहमंत्री डॉ मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में जल्द लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के रजिस्ट्रेशन (Registration) 50 लाख पार होंगे। प्रदेश में अब तक 47 लाख रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके है। गृहमंत्री ने कहा कि पूरी योजना में लाडली बहनों का उत्साह देखते ही बनता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने जो योजना चलाई है, इसका नीचे तक असर है। आज 50 लाख पार होने की संभावना है, क्योंकि उत्साह बहुत ज्यादा है। यह योजना काफी वन्दनीय है।

लाडले युवा योजना…! CM शिवराज से युवाओं ने पूछा- भांजों को कबसे मिलेंगे 1 हजार ? मामा ने दिया ये जवाब, VIDEO VIRAL

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus