शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आगजनी की बड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस नेता की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद घटनास्थल में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा जलाने का रास्ता साफः 337 मीट्रिक टन कचरा पीथमपुर में जलेगा, 126 करोड़ आएगा खर्च

दरअसल कांग्रेस नेता गोविंद गोयल की भोपाल के लांबाखेड़ा में अगरबत्ती की फैक्ट्री है। यहां पर रखी सामग्री में आज अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस और दमकल को इसको सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि आग कैसे लगी इसका पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन भी किया जा रहा है। बता दें कि फैक्ट्री में पहले भी आग लग चुकी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m