भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में आग लगने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. आगजनी की घटना को लेकर कलेक्टर, कमिश्नर और नगर निगम को नोटिस भेजा है. इस मामले की जांच कर 3 सप्ताह में जवाब मांगा है. मानव अधिकार आयोग का कहना है कि नगर निगम फायर ब्रिगेड में 80 फीसदी दमकल कर्मी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी है. आग बुझाते वक्त नगर निगम फायर का अमला बेबस नजर आया. आग पर काबू नहीं पाने में सबसे बड़ी वजह अनट्रेंड फायरफाइटर्स और आधे अधूरे आउटडेटेड संसाधन रहे.

अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर

अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने सतपुड़ा आगजनी मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारी महेश वानखेडे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुआ है. आगजनी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि आग किसी ने लगाई है या किन वजहों से लगी है.

सतपुड़ा भवन आगजनी की समीक्षा बैठक खत्म: सीएम शिवराज ने उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश, कांग्रेस बोली- आग लगी या लगाई? मंत्री बोले- दस्तावेज सुरक्षित

जांच टीम ने किया जांच

सतपुड़ा भवन अग्निकांड की जांच करने के लिए जांच दल मौके पहुंचा और जायजा लिया. एसीएस राजेश राजौरा का कहना है कि विशेषज्ञ जांच में जुटे हैं. उनकी रिपोर्ट के बाद तथ्य सामने आएंगे. हम लोग पूरी तफ्तीश करेंगे. 3 दिन बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी. मौके पर मौजूद कर्मचारियों के बयान भी लिए जाएंगे. कल फिर वापस टीम सतपुड़ा आएगी. हम लोग लगातार घटना स्थल का दौरा कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स की टीम अपना काम कर रही है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर जांच कर रही है. मौके से जो सैंपल मिले हैं, उन्हें कलेक्ट किया जा रहा है.

‘सतपुड़ा’ अग्निकांड मामले में भड़की सियासी आग! कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने अंदर जाने से रोका, धरने पर बैठे विधायक, नेता प्रतिपक्ष ने धक्का-मुक्की के लगाए आरोप

सतपुड़ा भवन में आग लगी नहीं, लगाई गई है- MLA प्रवीन कुमार

सतपुड़ा भवन में आग लगने को लेकर आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक प्रवीन कुमार का कहना है कि सतपुड़ा भवन में आग लगी नहीं, लगाई गई है. चुनाव से पहले घोटालों, गड़बड़ियों के सबूत मिटा दिए गए. जांच समिति में भी सरकार के ही लोग है, तो जांच में निष्पक्षता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. आग लगने के मामले में आम आदमी पार्टी न्यायिक लड़ाई लड़ेगी. आग लगाने का कृत्य करने वाले को आम आदमी पार्टी बख्शने वाली नहीं है.

सतपुड़ा भवन में लगी आग ने धारण किया विकराल रूप: CM शिवराज ने PM मोदी और गृह मंत्री को दी घटना की जानकारी, हरसंभव मदद का मिला आश्वासन

बता दें कि भोपाल में सतपुड़ा भवन में सोमवार 12 जून को भीषण आग लग गई थी. जिससे वहां काम कर रहे अधिकारी- कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। थर्ड फ्लोर पर स्थित आदिम जाति विकास परियोजना के ऑफिस से लपटें उठनी शुरू हुईं और जल्द ही चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus