अम्रतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल में फिर लल्लूराम डॉट कॉम (lalluram.com) की खबर का असर हुआ है. मकान खाली करने के लिए मां-बेटी को प्रताड़ित करने के मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने संज्ञान लिया है. इस मामले में आयोग ने एक महीने में एडिशनल सीपी (Additional CP) से जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता के करीबी बिल्डर की सुनती है पुलिस! बिल्डर के कहने पर मां-बेटी से मकान खाली कराने पहुंची पुलिस, CCTV देख उलटे पैर लौटी

मामला राजधानी के अवधपुरी इलाके का है, महिला ने पुलिस और बीजेपी नेताओं के करीबी बिल्डर वैभव ठाकुर पर जबरदस्ती मकान खाली करवाने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने बताया कि उसे लगातार मकान खाली करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. बिल्डर वैभव ने मकान खाली नहीं करने पर मारपीट भी की. इतना ही नहीं पुलिस भी बिल्डर के कहने पर बार-बार मां-बेटी को घर खाली करने की धमकियां दे रही थी.

UP Election: सीएम शिवराज का अखिलेश पर तीखा हमला, बोले- पीएम मोदी देश में ऑपरेशन ‘गंगा’ और अखिलेश यूपी में ‘ऑपरेशन दंगा’ चलाते हैं

इस पूरे मामले का केस कोर्ट में चल रहा है. पुलिस के आतंक से प्रताड़ित मां-बेटी ने अब घर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए हैं. कुछ दिन पहले भी पुलिस ने पीड़िता के घर में घुसने की कोशिश की थी., लेकिन जैसे ही टीम की नजर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर पड़ी, तो सभी घर के बाहर निकल गए. खबर दिखाए जाने के बाद मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल से एक महीने में जवाब मांगा है. बता दें कि वैभव अवधपुरी थाने का बड़ा भूमाफिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus