शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लल्लूराम डॉट काॅम की खबर का बड़ा असर हुआ है. कुत्ते के काटने से चार वर्षीय मासूम की मौत मामले में मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, नगरी प्रशासन नगर निगम भोपाल युक्त को नोटिस भेजा है और घटना की जांच कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉट ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था. जिसके बाद मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है.

इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने मुआवजा की राशि को लेकर भी मृतक के परिजनों से पूछा है. दरअसल, मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की थी, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई है. इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

रेबीज के इंजेक्शन ने ली मासूम की जान ! कुत्ते के काटने से मासूम की मौत मामले में बड़ा खुलासा, मामा ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया बड़ा आरोप

बता दें कि 15 दिन पहले 4 साल के मासूम सिमाेन को आशिमा मॉल के पास कुत्ते ने काट लिया था. जिसे इलाज के लिए भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन रेबीज का इंजेक्शन लगने के बाद भी उसकी मौत हो गई थी. मृतक के मामा ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था.

बड़ी खबर: आवारा कुत्ते के काटने से एक और मासूम की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बताया गया था कि कुत्ते के काटने के बाद वह अजीब बर्ताव करने लगा था. वह पानी और फैन समेत कई चीजों से डरने लगा था। मासूम के शव को पिता की कब्र के बगल में ही दफनाया गया. इस दौरान इंफेक्शन के डर की वजह से मास्क और ग्लव्स लगाकर परिजन पहुंचे थे.  

आवारा कुत्तों का आतंक: ग्वालियर में 24 घंटे में 455 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार, मचा कोहराम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H