शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध और अत्याचार को लेकर कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चमड़ी मोटी होती है, यह तो सुना था! लेकिन, निर्लज्जता की मोटाई इतनी ज्यादा होती है, यह मध्य प्रदेश की जनता देख और समझ रही है।
उज्जैन की घटना का किया जिक्र
पटवारी ने X पर लिखा कि मुख्यमंत्री बनाम गृहमंत्री के गृह नगर उज्जैन के अपराधों में भी नवाचार होने लगा है। रिटायर्ड बैंक अधिकारी से आधा करोड़ रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी हो गई। बदमाशों ने CBI अफसर बनकर फोन किया और उनके बैंक अकाउंट से मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लेन-देन की बात कही। फिर गिरफ्तारी का डर दिखाकर दो दिन तक घर में ही डिजिटल अरेस्ट किया। इसके बाद 50 लाख 71 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। धोखाधड़ी का शक होने पर डरे सहमे रिटायर्ड अधिकारी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। ठगी के शिकार रिटायर्ड बैंक अधिकारी राकेश कुमार जैन एसबीआई बैंक में मैनेजर पद से रिटायर हुए हैं।
MP में आपराधिक घटनाओं पर सियासी दंगल: कांग्रेस बोली- खादी और खाकी दोनों फेल, बीजेपी ने किया पलटवार
गुंडे बदमाश अपराधी खुली चुनौती दे रहे हैं- पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा मुख्यमंत्री जी मैं जानता हूं आप इस सत्य को स्वीकार नहीं करेंगे और सत्य यह है कि गुंडे, बदमाशों और अपराधियों ने मध्यप्रदेश में आपको खुली चुनौती देना शुरू कर दिया है और जरिया भी आपके उज्जैन को ही बनाया है। उन्होंने आगे लिखा दो दर्जन से ज्यादा बार पूछ और बता चुका हूं और आज फिर से दोहरा रहा हूं। “जो गृहमंत्री अपने गृह नगर को ही सुरक्षित नहीं रख पा रहा हो, उसे प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी कैसे दी जा सकती है?
पूर्व नेता प्रतिपक्ष को जान से मारने की धमकी: प्रदेश का सियासी पारा हुआ हाई, कांग्रेस बोली- बीजेपी और सरकार के इशारे पर दी जा रही धमकी, भाजपा ने कहा- लोगों की सहानुभूति का प्लान
कृपा-पात्र पुलिस अधिकारी अपराध रोकने में असफल- पटवारी
चोरी, लूट, डकैती की अनेक वारदातों के बाद अब डिजिटल अरेस्ट जैसे आधुनिक अपराध भी धर्म नगरी को कलंकित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के कृपा-पात्र पुलिस अधिकारी अपराध रोकने में असफल हैं, लेकिन फिर भी बने हुए हैं। उन्होंने कहा चमड़ी मोटी होती है, यह तो सुना था! लेकिन, निर्लज्जता की मोटाई इतनी ज्यादा होती है, यह प्रदेश की जनता पहली बार देख और समझ रही है। प्रदेश में रोजाना कानून व्यवस्था की लाज लूट रही है, परंतु मुख्यमंत्री गृहमंत्री के पद पर बने हुए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक