भोपाल। मध्य प्रदेश के IAS और अंग्रेजी उपन्यास ‘BRAHMIN THE GREAT’ के ऑथर नियाज खान (IAS Niyaz Khan) ने कॉमेडिन कपिल शर्मा पर ‘शिखा का अपमान’ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए सीन हटाने के लिए पत्र लिखने की भी बात कही है।

आईएएस अफसर नियाज खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अंग्रेजी उपन्यास BRAHMIN THE GREAT लिखते समय मैंने रिसर्च में पाया कि शिखा और जनेऊ ब्राह्मण की आत्मा होती है। ब्राह्मण को चोटी रखना और जनेऊ धारण करना अति आवश्यक बताया गया है। कपिल शर्मा के शो में शिखा का जिस तरह मजाक उड़ाया जा रहा है, मैं शीघ्र सीन हटाने के लिए कपिल शर्मा को पत्र लिखूंगा।

ब्राह्मण द ग्रेट का पार्ट 2 : आईएएस नियाज खान की डेढ़ साल बाद आएगी एक और बुक, ट्वीट कर दी जानकारी

इससे पहले आईएएस नियाज खान ने कपिल शर्मा शो का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया था। इस स्क्रीन शॉट के साथ उन्होंने लिखा था कि ये कपिल शर्मा के शो का स्क्रीन शॉट है, जिसमें चोटी को हंसाने के लिए खड़े पोजीशन में दिखाया गया है। ब्राह्मणों के लिए चोटी रखना वैदिक धर्म है, पर फिल्मी दुनिया में चोटी को हंसाने के रूप में उपयोग किया जाता है। नीचता की सारी हदें पार कर दी गई हैं। किसी ब्राह्मण ने आपत्ति नहीं की।

Exclusive: ब्राह्मणों के IQ की तारीफ करने वाले IAS नियाज खान से खास बातचीत, कहा- ब्राह्मणों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले, देश के विकास के लिए सबसे अधिक जरूरत

बता दें कि आईएएस नियाज खान समय-समय पर बॉलीवुड और समाज की रीतियों पर कटाक्ष करते रहते हैं।  अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) के बयान पर कहा था कि भारत 80 प्रतिशत हिंदुओं का देश है एवम राजनीतिक दल इनका प्रतिनिधित्व भी करते हैं। अगर ये पार्टियां हिंदुओं की बात नहीं करेंगी तो किसकी बात करेंगी? हिंदू विश्व की सबसे सहनशील कौम है और यह कौम सबसे प्रेम करती है। मुसलमानों को समझना और दिल बड़ा करना पड़ेगा।

अजीज कुरैशी के बयान पर बोले IAS नियाज खान: भारत 80% हिंदुओं का देश, राजनीतिक पार्टियां इनकी बात नहीं तो किसकी बात करेंगी? मुसलमानों को समझना पड़ेगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus